नई दिल्ली, 25 दिसंबर (ब्यूरो) : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सुखबीर सिंह बादल द्वारा एक बढ़ा कदम उठाया गया। सुखबीर बादल ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जागो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके की घर वापसी करवाई। सुखबीर बादल ने दिल्ली पहुंच कर खुद मंजीत सिंह जीके को अकाली दल में शामिल किया। यह कदम बिखरी हुई पार्टी को एकजुट करने को लेकर उठाया गया।
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब से लेकर दिल्ली तक बिखरी पार्टी (शिरोमणि अकाली दल) को फिर से खड़ी कर एकजुट करने के लिए सुखबीर सिंह बादल ने बड़ी पहल की है। इसी कड़ी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं जागो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके की घर वापसी करवाई गई। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल खुद मंजीत सिंह की घर वापसी का प्रस्ताव लेकर सोमवार को दोपहर उनके ग्रेटर कैलाश स्थित आवास पर गए।
बता दें कि अकाली दल एवं पार्टी के मुखिया सुखबीर बादल ने मंजीत सिंह को मार्च-अप्रैल 2019 को पार्टी से निकाल दिया था। इससे पहले जनवरी 2019 में मंजीत सिह जीके ने कथित आरोप लगने के चलते दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि उस वक्त विरोधियों का दबाव था कि मंजीत पर कथित आरोप हैं लिहाजा इन्हें पार्टी से बाहर किया जाए। जिसके बाद अकाली दल ने जीके को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। जबकि, बादल परिवार एवं जीके परिवार के बीच करीब 73 वर्षों का नाजुक सबंध रहा है।