ताज़ा खबरपंजाब

सरकार ने इमिग्रेशन फर्मों पर की बड़ी कार्रवाई, 1274 फर्मों पर रेड

पंजाब, 25 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब सरकार ने अवैध इमिग्रेशन कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत राज्यभर में 1274 फर्मों पर छापेमारी की गई है। इस दौरान 24 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 7 एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान की आप सरकार ने इमिग्रेशन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी पर नकेल कसते हुए यह कार्रवाई की है । सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई इमिग्रेशन फर्म विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठ रहे थे और कई मामलों में फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी कर रहे थे।

पंजाब सरकार ने साफ कर दिया है कि राज्य में अवैध इमिग्रेशन कारोबार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार ने लोगों को सतर्क रहने और केवल रजिस्टर्ड एवं प्रमाणित एजेंटों से ही वीजा और इमिग्रेशन सेवाएं लेने की सलाह दी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button