
चंडीगढ़,19 सितंबर (न्यूज 24 पंजाब) : पंजाब के लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह की पंजाब सीएम पोस्ट से छुट्टी होने के बाद कल से ही पंजाब के नए सीएम चेहरे की तलाश जोर शोर से जारी थी। कई नाम आगे आ रहे थे लेकिन आज दोपहर यह तलाश सुखजिंद्र सिंह रंधावा के नाम पर जाकर खत्म हो गई।
जानकारों की माने तो रंधावा के नाम पर राहुल गांधी ने मोहर लगा दी हैओर फाईनल मोहर लगवाने के लिए राहुल सोनिया गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। रंधावा के नाम पर सारे सीनीयर कांग्रेसी नेतायों, विधायकों व आबजर्वरों ने सहमति प्रगट की है।
रंधावा बारे बताएंतो रंधावा डेरा बाबा नानक से विधायक हैं व पंजाब के जेल मंत्री हैं।
रंधावा के सीएम बनते ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। सैंकडों वर्कर व कांग्रेसी नेता रंधावा के धर पर ढोल व बाजों के साथ पहुंच गए हैं। जानकारों की माने तो कुछ देर में इसका रस्मी एलान होने वाला है।
वहीं जैसा कि पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि पंजाब सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे तो इनके लिए अरुणा चौधरी व भारत भूषण आशु के नाम पर सहमति बनी है।