चंडीगढ़ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर बवाल जारी, आम आदमी पार्टी ने दी ये प्रतिक्रिया

चंडीगढ़, 17 जुलाई (ब्यूरो) : संगरूर से नवनिर्वाचित सांसद सिमरनजीत सिंह मान के बयान पर बवाल जारी है। बता दें कि सिमरनजीत सिंह ने भगत सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें सिमरनजीत सिंह मान ने भगत सिंह को आतंकवादी करार दिया था। सिमरनजीत मान के इसी बयान पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। आम आदमी पार्टी ने प्रैस कांफ्रैंस के दौरान कहा है कि भगत सिंह को पूरा देश शहीद मानता है और उन्हीं के कारण देश को आजादी मिली थी।
प्रैस कांफ्रैंस दौरान ‘आप’ प्रवक्ता मालविंद्र कंग ने कहा कि आजादी का आनंद भगत सिंह की बदौलत ही मिला है। इस दौरान कंग ने सांसद सिमरनजीत मान पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सिमरनजीत मान को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। कंग ने कहा कि लोगों ने सिमरनजीत मान को सांसद चुनकर बहुत बड़ी गलती कर ली है, जो देश के शहीदों का सम्मान नहीं कर सकता। शहीदों के प्रति अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी ने सिमरनजीत मान पर सीधे तौर पर निशाना साधा है।

वहीं सी.एम. भगवंत मान ने कहा है कि भगत सिंह को पूरा देश शहीद मानता है, उन्होंने कहा कि लोग भगत सिंह को ही शहीदे-आजम मानते हैं, उनके कारण ही हमें आजादी मिली थी। सी.एम. भगवंत मान ने कहा है कि भगत सिंह नौजवानों की दिलों की धड़कन हैं और रहेंगे। आज हम जिस देश में खुले में सांस ले रहे हैं, उसे भगत सिंह ने ही आजादी दिलवाई, लेकिन सिमरनजीत मान ने उनका अपमान किया है, सिमरनजीत ने भगत सिंह को आतंकवादी कहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button