जालंधर, 02 अगस्त (धर्मेंद्र सौंधी) : महानगर के डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। हाल ही में सोशल मीडिया डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत बंटी को लेकर ख़बर वायरल हो रही थी कि उन्होंने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू से परेशान होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। लेकिन सच यह है कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है।
इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पत्र भी जारी कर दिया है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि पार्टी की विरोधी गतिविधियों और अनुशासन भंग के चलते पार्टी से निकाला गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरसिमरनजीत सिंह बंटी का अपने वार्ड में भी पहले जैसा प्रभाव नहीं रहा क्योंकि अपने कार्यकाल में उन्होंने अपने वार्ड के लोगों की समस्याओं को अनदेखा किया।