ताज़ा खबरपंजाब

सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता पहुंचे लतीफपुरा, लोकसभा उपचुनाव में कहा कि टोपी वाले से रहे सावधान

जालंधर, 06 मई (कबीर सौंधी) : लोकसभा उपचुनाव के दौरान आज सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता लतीफपुरा पहुंच गए है। इस दौरान उन्होंने आप सरकार को वोट ना डालने की अपील की है।प्रेस वार्ता में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने जालंधर दौरे पर कहा कि सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। पिछले कल जालंधर के बढ़ा पिंड और रुड़कां कलां (फिल्लौर) से मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए यात्रा की शुरुआत की गई थी। उन्होंने बताया कि लतीफपुरा ने गिराए गए मकानों को लेकर भी मूसेवाला के माता-पिता ने सवाल उठाए है। बता दे कि जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला यात्रा रविदास चौक से जालंधर में आ रहे हैं इसके बाद बबरीक चौक होते हुए करतारपुर में जाएगी। वहां से भोगपुर, आदमपुर, जंडूसिंघा से होते हुए रामामंडी में शाम को संपन्न होगी। पिछले कल सिद्धू मूसेवाला इंसाफ के लिए यात्रा का जालंधर लोकसभा क्षेत्र में आगाज करते हुए मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने बाकायदा सरकार को चिट्ठी भेजी थी कि पंजाब में सिद्धू मूसेवाला समेत 2 लोगों को खतरा है, लेकिन सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मूसेवाला के पिता ने कहा कि सरकार ने खतरे के बारे में जानकारी होने के बावजूद उनके बेटे सुभदीप सिंह की सुरक्षा को कम कर दिया।उन्होंने कहा कि शहर में सरेआम गैंगस्टर ओ की तरफ से नामी बच्चों को धमकियां दी जा रही हैं और उनके कारोबारी देखता सरेआम धमकियां व फिरौती मांगी जा रही है सिद्धू मूसे वाला के पिता ने यह भी कहा कि आप इस सरकार को वोट मत डालो हम किसी भी नागरिक को यह नहीं कह रहे कि वोट इस पार्टी को डाले पर आप लोग समझदार हो देख ले कि मेरे बच्चे के साथ कैसे अत्याचार हुआ है उसे सोशल मीडिया पर अपनी झूठी शान दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दुश्मनों ने उसी का फायदा उठाया और उनके बेटे की गोलियां मार बेरहमी से हत्या कर दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button