
चंडीगढ़, 08 नवंबर (ब्यूरो) : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनका दूसरा गाना आज गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रिलीज हो गया है। इस गाने को आज सिद्धू मूसेवाला के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। आपको बता दे कि इस गाने के रिलीज के चन्द मिनटों में लाखों लोगों ने इसे सुन लिया। इस गीत का टाइटल ‘VAAR’ रखा गया है। इस गीत को पंजाब के वीर योद्धा नायक हरि सिंह नलवा के लिए गाया गया। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद ये उनका दूसरा गीत है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।