जालंधर (कबीर सौंधी) : सुशील रिंकू से बोले- तोहाडी रैली च सब तों पैहलां मैं आया सी। फेर तेरी मुच्छ डाउन हो गई… हुण तूं आ गया ऐं ते हुण इसनूं ऊपर कर लै। लाडी शेरोवालिया को भी मूंछें ऊपर करने लिए कहा।
सिद्धू ने राजिंदर बेरी के बाबत कहा – बेरी नूं बेर खिला-खिला के आपां जिताउणा ऐ। बेरी साहब तगड़े हो जाओ।
बावा हैनरी के बारे में सिद्धू बोले- बावे नूं मिट्टी दा बावा ना समझेओ… ऐह बब्बर शेर हैगा। पसीने से तरबतर अपने शरीर की तरफ देखते उन्होंने विधायकों से ताकीद की है कि वह पसीना बहाएं। हर गली व मोहल्ले में जाकर लोगों को बताएं कि बिजली पर 10 हजार करोड़ की सब्सिडी पंजाब सरकार देती है।
ऐह ना कई जाइयो कि पैहलां चेयरमैन लाओ, फेर कम्म करूं
भाषण में सिद्धू क्लियर किया- मैंनू ऐह ना कई जाइयो की पैहलां मैंनू चेयरमैन लाओ, फेर कम्म करूं। आपा सारेयां ने पैहलां पंजाब नूं जिताउणा है। पार्टी की नवीं जेनरेशन तैयार करने वाले डिजर्व करदे सारे वर्करों नूं जगह मिलूगी। बावा हैनरी के स्वागती बोर्ड कांग्रेस भवन में दिखे।
रोड बंद होने के कारण आवाजाही रही प्रभावित
बीएमसी चौक से लाडोवाली रोड तक ट्रैफिक रोका गया। जिन लोगों ने डीसी कांप्लेक्स के अंदर जाना था उन्हें पहले मास्टर तारा सिंह नगर पहुंचना पड़ा। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक लोग परेशान रहे।
न पानी का प्रबंध, न पंखे, न बेहतर साउंड सिस्टम
वीरवार को उमस चरम पर थी। पदाधिकारियों के कमरे में एसी चल रहे थे पर वर्करों के लिए न पंखे थे, न पीने का पानी। न अच्छा साउंड सिस्टम। कांग्रेस भवन में सफाई तक ठीक तरह नहीं की गई थी।