चंडीगढ़ताज़ा खबर

सिद्धू की रिहाई न होने के बाद मनीष तिवारी ने रिहाई के लिए राज्पाल पंजाब का दखल मांगा

चंडीगढ़, 05 फरवरी (ब्यूरो) : पटियाला जेल में सजा भुगत रहे क्रिकेटर से अभिनेता व फिर नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू की जल्द रिहाई न होने के चलते अब उनके समर्थकों के बाद कांग्रेस नेता भी सिद्धू के समर्थन में आगे आए है। सिद्धू के समर्थकों को 26 जनवरी को सिद्धू की रिहाई की उममीद थी तथा उनके द्वारा पंजाब भर में स्वागती बोर्ड भी लगा कर पटियाला जेल के बाहर स्वागती कार्यक्रम का आयोजन कर दिया था लेकिन सिद्धू की रिहाई न होने से समर्थकों ने न केवल निराशा बल्कि गुस्सा भी जाहिर किया। कांग्रेस के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह दूलों व महिंद्र सिंह केपी ने इसके लिए पंजाब सरकार सहित अपनी पार्टी के नेताओ को भी घेरा।

अब ताजा अपडेट के अनुसार सीएम भगवंत मान द्वारा अमृत महोत्सव स्कीम के तहत कैदियों की रिहाई के लिए राज्यपाल पंजाब बनवारी लाल पुरोहित को भेजी फाईल में नवजोत सिंह सिद्धू का नाम शामिल नहीं है। कैबिनेट ने केवल तीन कैदियों के नाम पर मंजूरी दी है। जाकि लखवीर सिंह केंद्रीय जेल फरीदकोट, रविंदर सिंह केंद्रीय जेल अमृतसर व तसप्रीत सिंह केंद्रीय जेल लुधियाना शामिल है। इसके अलावा दो जिनकी प्री मैच्योर रिलिज की मंजूरी हुई है। उसमें अनिरूद्ध मंडल व शंभू मंडल जोकि केंद्रीय जेल लुधियाना में बंद है शामिल है। यह दोनों अपनी सजा पूरी कर चुके है। लेकिन कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते जुर्माना राशी जमा नहीं करने के चलते उनकी सजा में वृद्धि हो गई थी । उधर, कांग्रेस के सीनियर नेता मनीष तिवारी ने एक ट्वीट करके राज्यपाल पंजाब बनवारी लाल पुरोहित की रिहाई के लिए दखल देने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button