जालंधर, 16 जुलाई (कबीर सौंधी) : योग गुरु स्वामी रामदेव जी की अनन्य शिष्य साध्वी डॉ. देवप्रिया ने पंजाब प्रांत के पतंजलि योग संगठन के हजारों भाई बहनों को योग, यज्ञ ,स्वदेशी ,प्राकृतिक चिकित्सा एवं भारतीय शिक्षा के उद्देश्य की पूर्ति हेतु महिला पतंजलि संगठन के बड़े कार्यक्रम में शिरकत की साध्वी देवप्रिया ने महिला पतंजलि योग समिति द्वारा 1500 निशुल्क नियमित योग कक्षाओं के लक्ष्य पूर्ति के लिए टिप्स दिए इससे पूर्व योग गुरु स्वामी रामदेव ने अपने संगठन के भाई-बहन कार्यकर्ताओं को योग,आयुर्वेद प्रकृतिक चिकित्सा और स्वदेशी आंदोलन द्वारा देश को रोगमुक्त ,नशा मुक्ति ,भ्रष्टाचार मुक्त करने का आवाहन आस्था चैनल के माध्यम से लाइव दीया जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने योग्य था।
इसके अतिरिक्त पतंजलि योगपीठ की पूज्य साध्वी देवादीति और पूज्य साध्वी देवाणी ने भी मार्गदर्शन दिया। पंजाब की महिला राज्य प्रभारी ने कार्यवृत्त प्रस्तुत करते हुए बताया के प्रांत में महिला समिति द्वारा 500 योग कक्षाएं नियमित रूप से चलाई जा रही है पंजाब में महिला संगठन की 21 जिलों में और 50 तहसीलों में सक्रिय योग समितियां कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि पिछले 2 वर्ष में 393 नहीं योग शिक्षिकाएं प्रस्तुत की गई और यह क्रम आगे भी जारी है।
इस कार्यक्रम में पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़ के पतंजलि संगठन प्रभारी श्री लक्ष्मी दत्त शर्मा ने मंच संचालन किया
इस आयोजन में जालंधर शहर के डी.सी.पी एवं प्रसिद्ध
समाजसेविका श्रीमती पूर्णिमा बेरी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। राज्य के भारत स्वाभिमान प्रभारी राजेंद्र शंगारी, पतंजलि राज्य प्रभारी लखविंदर जी व अन्य गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।