
लुधियाना, 17 फरवरी (ब्यूरो) : पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लुधियाना में एक साइकिल पार्ट्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना के विश्वकर्मा चौक गिल रोड स्थित सोनू साइकिल इंडस्ट्री में सोमवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में फैक्ट्री में काम कर रहे दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई। जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि मजदूरों को बचने का मौका तक नहीं मिला। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियों पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।