जालंधर, 05 अक्तूबर (कबीर सौंधी) : सूर्य एनक्लेव डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से एक अहम बैठक में सोसाइटी के नए प्रधान के चुनाव का प्रस्ताव रखा गया। सभी मेंबरों ने एक आवाज में मुकेश वर्मा को निर्विरोध तीसरी बार प्रधान चुनने का फैसला लिया। जबकि मुकेश वर्मा प्रधान पद स्वीकार के लिए तैयार नहीं थे। वह कहते रहे इस बार यह मौका किसी और व्यक्ति को मिलना चाहिए। वह बार-बार सोसाइटी मेंबरों को न्योता देते रहे, जबकि मौजूद सभी मेंबरों ने मुकेश वर्मा के नाम पर समर्थन एक साथ दिया।
बैठक 2 घंटे चली बड़ी जिद्दों जाहद के बाद श्री वर्मा ने कहा की सोसाइटी मेंबरों के प्यार सत्कार के सामने मेरी एक न चली। मुझे ना चाहते हुए भी यह पद स्वीकार करना ही पड़ा। इस मौके पर सभी मेंबरों ने मुकेश वर्मा को बधाई दी और श्री वर्मा ने कहा कि यह बधाई का पात्र में अकेला ही नहीं जब सोसाइटी हम सभी ने मिलकर बनाई है और सभी मिलकर चला रहे हैं तो बधाई के पात्र सभी मेंबर हैं। इस अवसर पर मुकेश वर्मा ने 4 वर्षों से महासचिव के पदवार संभाल रहे सरदार जसजीत सिंह चोपड़ा और 4 वर्षों से ही कोष का पदभार संभाल रहे हरीश कुमार मल्होत्रा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया और बाकी की कार्यकारिणी जल्द ही आने वाले समय में बैठक बुलाकर घोषित कर दी जाएगी।
इस मौके पर वार्ड नंबर 16 के काउंसलर मनमोहन सिंह राजू, रमन मित्तल, प्रोफेसर शिवकुमार तुली, सरदार सुखविंदर सिंह, अमरदीप सिंह, नरेश अरोड़ा, राजेश अरोड़ा, सतिंदर महाजन, हेमंत मेंह, जगदीश राम, रोहित देवासर, रतन सिंह बोपाराय, रमेश वोहरा, तरुण भास्कर, प्रोफेसर दिलबाग सिंह, प्रोफेसर ऐ. के. त्रिवेदी, चंद्रर गुप्ता, समीर शर्मा, लोकेश चौहान, सरदारी लाल, जतिन जैन, राजेश चड्ढा, डॉक्टर पुरी, सियाल जी आदि उपस्थित हुए और तरजीत सिंह, हरभजन सिंह, गुलशन चट्टानी, प्रोफेसर कॉल, समिद्रर सिंह आदि ने फोन और व्हाट्सएप पर समर्थन दिया।