जालंधर, 16 जून (कबीर सौंधी) : अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मौका प्रदान करने के उद्देश्य से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप योजना अधीन लंबित मामलों की तस्दीक करने के लिए सरकार की तरफ से डा. अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल खोलने का फ़ैसला किया गया है, जिसमें शैक्षिक संस्थाएं संशोधन उपरांत मुकम्मल केस (नए और रिन्यू) परवानगी अथारटी को 20 जून 2023 तक भेज सकती है। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते ज़िला भलाई अधिकारी रजिन्दर सिंह ने बताया कि परवानगी अथारिटी के लिए स्कॉलरशिप के लिए लाईन विभागों/ प्रवानगी देने वाले विभागों को आनलाइन तजवीज़ भेजने के लिए आखिरी तारीख़ 23 जून, 2023 है। इसी तरह लाईन विभागों/ प्रवानगी देने वाले विभागों के लिए स्कालरशिप के लिए भलाई विभाग को आनलाइन प्रस्ताव भेजने की आखिरी तारीख़ 27 जून, 2023 है। इसके लिए सभी शैक्षिक संस्थाओं को अपने लंबित मामलों का निपटारा 20 जून, 2023 तक यकीनी बनाना होगा।
ज़िला भलाई अधिकारी ने यह भी बताया कि सरकार की तरफ से पोर्टल को खोलने का फ़ैसला किया गया है जिससे संबंधित संस्थान ऐसे लंबित मामलों को समय- सीमा अनुसार तस्दीक या आगे भेज सकें। उन्होंने सभी शैक्षिक संस्थानों को योग्य लाभपात्रियों के सभी बकाया मामलों की निर्धारित समय के अंदर तस्दीक करने की अपील की, जिससे इस स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस स्कीम अधीन सभी योग्य लाभपात्रियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है, इसके लिए शैक्षिक संस्थायों को इस स्कीम अधीन लम्बित मामलों की तस्दीक का एक ओर मौका प्रदान किया गया है।