ताज़ा खबरपंजाबशिक्षा

सरकार का शिक्षा विरोधी रवैए के खिलाफ PCCTU के एच.एम.वी यूनिट ने दो घंटे का किया धरना प्रदर्शन

जालंधर 10 फरवरी (धर्मेन्द्र सौंधी) : पंजाब सरकार की ओर से सेवानिवृत की उम्र 60 साल से घटाकर 58 साल करने के तानाशाही फैंसले के खिलाफ़ पी सी सी टी यू के आह्वान पर समूह कालेज स्टाफ की ओर से दो घंटे की हड़ताल एवम गेट धरना दिया गया। इस हड़ताल को मैनेजमेंट एसोसिएशन एवम प्रिंसिपल एसोसिएशन का भी समर्थन प्राप्त है। एच एम वी यूनिट की प्रधान डा अशमीन कौर ने कहा कि पंजाब सरकार का फैंसला अध्यापक वर्ग तथा शिक्षा विरोधी है। इससे अध्यापक वर्ग को तो परेशानी होगी ही, साथ में स्टूडेंट को भी तजुर्बेकार अध्यापक न मिलने से उनका भी नुकसान होगा।

डा अशमीन कौर ने कहा कि शिक्षण संस्थानों में, खासकर अध्यापक वर्ग में इससे भरी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जायेगी तब तक यह विरोध ऐसे ही जारी रहेगा। यूनिट सचिव डा शालू बत्रा ने कहा कि हमारे यूनियन के लीडर मांगें पूरी करवाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं, मगर किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहे हैं, क्योंकि सरकार शिक्षा विरोधी रवैया अपनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button