जालंधर, 30 मई (कबीर सौंधी) : जैसे कि आप जानते हैं कि चुनावी सीजन चल रहा हैl सभी पार्टियों के चयनित उम्मीदवार अपनी जीत के लिए कई तरह के कार्यक्रम, जन समारोह व डोर टू डोर करके आम जनता से वोट हासिल करने की अपील कर रहे हैं l
जैसे कि आप सब जानते हैं दिन ब दिन गांव खेत खल्याण सब कट कर शहरों व कॉलोनीयों में तब्दील हो रहे हैं पेड़ पौधे व हरियाली सब तरफ खत्म होती जा रही है जिसका तापमान पर भारी असर दिखाई दे रहा है भीषण गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है इस भीषण गर्मी में इंसानों के साथ-साथ पशु पक्षी भी त्राहि-त्राहि कर रहे हैं l
इस समय तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच गया है और जून जुलाई तक इस बार 50 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है l
मेरी सभी पार्टियों के चयनित उम्मीदवारों से गुजारिश है कि इस चुनावी सीजन में एक ऐसी पहल की जाए जिससे पर्यावरण सुरक्षित पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की सेवा सुनिश्चित हो सके एक ऐसी पहल जो जनहित में हो l सभी पार्टियों के चयनित उम्मीदवारों से निवेदन है कि डोर टू डोर करते समय सभी के घरों में दो-दो पौधे व मिट्टी के कसौरे दिए जाए जिससे पर्यावरण को सुरक्षित व पंछियों के लिए दाना पानी की सेवा सुनिश्चित हो सके l