जीकरपुर, 29 मार्च (ब्यूरो) : मोहाली के जीकरपुर से बड़ी ख़बर सामने आई है। जहां सब्जी मंडी में अचानक आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग को काबू में करने की कोशिशें शुरू की गई। इस आगजनी से दुकानदारों का कुछ सामान जल कर राख हो गया। बता दें यह सब्जी मंडी प्रीत कॉलोनी में स्थित है। घटना की जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आगजनी से एक क्रॉकरी शॉप में लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते आग लगी। मंडी के साथ जिन लोगों के घर बने हुए हैं उनमें इस आगजनी से भय का माहौल पैदा हो गया। मौके पर पहुंचे फायरकर्मी ने बताया कि मंडी में आग बर्तन की दुकान में ही लगी थी और यहां फायर विभाग की 4 गाड़ियां पहुंची थी। हालांकि 2 गाड़ियों से ही आग नियंत्रण में आ गई। आज सुबह लगभग 9.30 बजे के पास आग लगने का मामला सामने आया था। जिसकी सूचना मिलने के 15 मिनट में फायर ब्रिगेड के अधिकारी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंच गए। मंडी में सब्जी और फलों की फड़ियों के अलावा अस्थाई रूप सें टीन की शैड के नीचे क्रॉकरी और राशन की दुकानें भी बनी हुई हैं। एक क्रॉकरी शॉप में यह आग लगी थी जहां काफी सामान नष्ट हो गया। उस क्रॉकरी शॉप के संचालक राजकुमार ने बताया कि आग में उनका काफी सामान जल गया। आगजनी में उनका लाखों रुपए का नुकसान हो गया।