
अमृतसर, 23 अक्तूबर (साहिल गुप्ता) : शहर में गुरु पर्व के चलते डिप्टी कमिश्नर जिला मजिस्ट्रेट घनशाम थोरी ने श्री दरबार साहिब की मांग पर श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर 28 और 30 अक्टूबर को अमृतसर जिले में शराब की दुकानें बंद करने के आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को श्री अकाल तख्त साहिब से नगर कीर्तन निकाला जाएगा और 30 अक्टूबर को श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व है।