लुधियाना, 03 फरवरी (ब्यूरो) : इनोवा कार और बाइक सवारों के बीच भीषण टक्कर होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में मॉरीशस से 3 महीने पहले आए युवक की मौत हो गई। युवक महानगर में ढंडारी नजदीक कस्टम क्लीयरेंस सीएचए के पास काम करता था। वह अपने साथी के साथ लंच करके राक मेन सड़क से बाइक पर वापस काम पर जा रहा था। इस बीच एक तेजरफ्तार इनोवा चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।
बाइक सवार युवक काफी दूरी पर जा गिरे। एक युवक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है। मरने वाले वाली युवक की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा के रूप में हुई है। जगजीत 3 महीने पहले मॉरीशस से वापस आया था। अब वह गांव लोहारा में रहता था। जगजीत के माता-पिता नहीं है। यहां वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था। घायल हुए युवक का नाम राम सिमरन है।
घायल युवक को फोर्टिस अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसे में कार और बाइक दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है।कार चालक युवकों को कुचलने के बाद अपना दिमागी संतुलन खो बैठा। उसने हड़बड़ाहट में कुछ दूरी पर खड़े ट्राले में कार घुसा दी। इनोवा कार ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। कार के एयरबैग खुल गए, जिससे उसकी जान बच गई। उसे लोगों की मदद से डीएमसी भेजा गया। घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने क्रेन बुलवा वाहन सड़क से हटा ट्रैफिक सुचारु करवाया गया। वहीं इस हादसे को लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।