ताज़ा खबरपंजाबराजनीति

सच हुई सुनील जाखड़ की भविष्यवाणी, पहले ही कहा था चुनाव तक भी नहीं टिकेंगे नवजोत सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने 6 महीने के भीतर ही पंजाब पीसीसी पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। उनके अचानक लिए गए इस फैसले ने सभी को चौंका दिया है। लेकिन उनके पद छोड़ने की भविष्यवाणी पंजाब कांग्रेस के नेता सुनील जाखड़ पहले ही कर चुके थे।

कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सीएम के उम्मीदवार चल रहे सुनील जाखड़ ने सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान भविष्यवाणी की थी कि जिस तरह से पार्टी में चीजें चल रही है, उससे नहीं लगता कि सिद्धू विधानसभा चुनाव 2022 तक पार्टी का साथ देंगे।

जाखड़ पंजाब में कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर बनाम सिद्धू पर उन्होंने कहा था कि कैप्टन आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में सिद्धू के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर विश्वास जताया। जिसके बाद वर्षों से पार्टी के प्रति भरोसा रखने वाले कैप्टन अमरिंदर को सीएम पद छोड़ना पड़ा। लेकिन अब सिद्धू ने ही प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर हाई कमान को चौंका दिया है।

सुनील जाखड़ पंजाब कांग्रेस में हिंदू चेहरा माने जाते हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद प्रदेश में सीएम की रेस में जाखड़ का नाम भी शामिल था। जाखड़ ने उस वक्त सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से इन्कार कर दिया था। तब चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाने में सिद्धू ने ही अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन अब अचानक उनका इस्तीफा देना पार्टी हाई कमान के गले नहीं उतर रहा है। बताया जा रहा है कि हाईकमान के कहने पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी खुद सिद्धू को मनाने के लिए पटियाला रवाना हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button