लोहड़ी पर्व पर मंदिर परिसर में होगा विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन
जालंधर 6 जनवरी (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी के निमित्त हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमान श्वेता भारद्वाज से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने कहा कि केवल सच बोलना ही रास्ता नहीं है।
उसके मार्ग पर चलना भी पड़ता है, धरती पर तो आधुनिक युग में सत्य की पहचान कम ही है, जो सच् बोलता है, उसका अनादर ही होता है, प्रभु के द्वार में उसको इसका अच्छा परिणाम ही मिलता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन दुर्लभ है, ऐसे महान पुण्य से मिले जीवन के अनमोल क्षणों को व्यर्थ की बातों में गंवाने वाले न बने। उन्होंने आगे कहा कि मनुष्य में अनेक पुण्यों के फल स्वरुप तो पहले जीभ प्राप्त होती है तो जीभ के द्वारा स्पष्ट बोलने की अर्थात अन्य व्यक्ति उसे समझ सकें, ऐसी भाषा बोलने की क्षमता प्राप्त होती है, बुद्धिमानी बडी कीमत देकर प्राप्त होती है। भाषा शक्ति को निर्थक ही नहीं गंवा देता, अपितु उससे नवीन पुण्यों का संचय कर लेता है। हमारे शास्त्रों में पुण्य के नौ भेद किए जाते है। उनमें से एक भेद वचन पुण्य भी है। अत: स्पष्ट है कि विवेक के द्वारा बोलने से अनंत पुण्यों का संचय किया जा सकता है। आवश्यकता है केवल अपनी भाषा और वचनों पर काबू रखने की।
मंदिर परिसर में कोविड 19 की डायरैकशन अनुसार सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन, मास्क इत्यादि का विशेष ध्यान रखा गया।
इस अवसर पर प्रदीप धीर, गुरबाज सिंह, बलजिंदर सिंह, एडवोकेट राज कुमार, राकेश, दिशांत, राकेश महाजन, मुकेश चौधरी,जसविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र कत्याल, संजीव शर्मा, शेखर सेठ, मधुकर कत्याल,मानव शर्मा, अभिलक्षय चुघ, अशोक शर्मा, सुरेंद्र, सौरभ मल्होत्रा, राजेश मैहता, दीलीप कुमार, नीटू,साहिल, मनोज चढ्ढा, दिशांत, संजीव, गितेश, यज्ञदत्त, अश्वनी शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, विनोद खन्ना, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, दिनेश चौधरी, रवि कुमार,विजय गुप्ता,पंकज, मानव शर्मा, दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।