ताज़ा खबरपंजाब

संवेदनशीलता के साथ शिकायतों का समयबद्ध निपटारा करें अधिकारी : विधायक रमन अरोड़ा

श्री गुरु रविदास मंदिर, दकोहा में जनता दरबार का आयोजन

जालंधर, 31 जुलाई (कबीर सौंधी) : विधायक रमन अरोड़ा की अध्यक्षता में आप की सरकार आपके द्वार मुहिम के तहत आज श्री गुरु रविदास मंदिर दकोहा रामामंडी के वार्ड नंबर 11 में जनता दरबार लगाया गया जिस में 450 से अधिक लोगों की समस्याएं सुन मौके पर हल करवाया गया।

इस मोके विधायक रमन अरोड़ा ने लोगों द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध समाधान करने के लिए अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सदैव प्राथमिकता पर रखें और हर पीड़ित की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनता दरबार में आने वाली हर समस्या उन द्वारा पूरी तरह से मॉनिटरिंग की जा रही है ।

उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति का एकमात्र उद्देश्य लोगों तक प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना, विकास कार्यों में तीव्रता लाना और जन शिकायतों का तय समय में समाधान करना है। इसके लिए समय समय पर लगाए जा रहे जनता दरबार की अहम भूमिका रहती है। विधायक श्री अरोड़ा ने ने जनता दरबार में आए लोगों को आश्वस्त किया कि हर हाल में सबकी समस्या का समाधान कराया जाएगा, यह उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि लोगों की समस्यायों का समाधान उनकी संतुष्टि के मुताबिक कराया जाएगा। आज के इस आयोजन में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, नीला कार्ड, विधवा पेंशन फर्म, बुढ़ापा पेंशन, सीवरेज डिपार्टमेंट, बिजली विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य कई शिकायतों का निपटारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड इंचार्ज गौरव अरोड़ा, बलबीर सिंह बिट्टू, शमशेर सिंह खैरा, हनी भाटिया, सूरज , संदीप पाहवा सहित कई सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि विधायक रमन अरोड़ा लगातार आम लोगों से मिल कर उनकी शिकायतों का समाधान करने के प्रयास में लगे रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button