लखनऊ, 22 नवंबर (ब्यूरो) : बता दे कि संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में राकेश टिकैत मोदी व योगी सरकार पर जमकर बरसे। वहीँ राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को अपनी भाषा में समझाने में एक साल लग गए। उन्होंने कहा अब प्रधानमंत्री को ये समझ आया कि कृषि कानून किसान, मजदूर व दुकानदार विरोधी हैं। इसके अलावा राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों को बांटने का प्रयास किया। बता दे कि इको गार्डेन पार्क में आयोजित महापंचायत में उन्होंने कहा कि माफी मांगने से किसानों का भला होने वाला नहीं है, उनका भला एमएसपी कानून बनाने से होगा।
वहीँ उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर केंद्र सरकार झूठ बोल रही है कि कमेटी बना रहे हैं, जबकि 2011 में जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उनकी अध्यक्षता में गठित कमेटी ने तत्कालीन मनमोहन सिंह सरकार को रिपोर्ट सौंपी थी कि किसानों के लिए एमएसपी लागू करें। और ये रिपोर्ट पीएमओ में रखी है उसे ही लागू कर दें, तो नई कमेटी की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा आंदोलन अभी जारी रहेगा। बता दे कि महापंचायत में पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे।