संदीप वर्मा उपाध्यक्ष, विशाल शर्मा कोऑर्डिनेटर, सन्नी भगत और पवन कुमार बने DMA के संयुक्त सचिव, प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन प्रदीप वर्मा ने सौंपी जिम्मेदारी
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के मेंबर बनने के इच्छुक पत्रकार 31 दिसंबर तक भरें मेम्बरशिप फॉर्म, स्क्रीनिंग के बाद मिलेगी सदस्यता : सुमेश शर्मा
जालंधर, 04 दिसंबर (कबीर सौंधी) : डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (रजि.) DMA की एक बैठक प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन प्रदीप वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस मौके महासचिव अजीत सिंह बुलंद, चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आज़ाद, स्क्रीनिंग कमेटी हेड सुमेश शर्मा,सेक्रेटरी मोहित सेखड़ी व गोलडी जिंदल, हेमंत कुमार, सौरभ खन्ना, रुद्र सेना संगठन के प्रधान मोहित शर्मा व चेयरमैन दयाल वर्मा, केवल कृष्ण, संदीप वर्मा,धरमिंदर सोंधी, पवन कुमार, सन्नी भगत, विजय अटवाल, सोनू, हरजिंदर सिंह (मिंटू), सोनू कुमार भृगु मोहिन्दरू, धरमिंदर बिट्टू, विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
इस मौके प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन प्रदीप वर्मा ने पत्रकार संदीप वर्मा को डीएमए का उप प्रधान, विशाल शर्मा को कोऑर्डिनेटर, सन्नी भगत और पवन कुमार को संयुक्त सचिव नियुक्त किया। इस मौके पत्रकारों को नियुक्ति पत्र व आईडी कार्ड सौंपे गए।
इस मौके स्क्रीनिंग कमेटी के हेड सुमेश शर्मा ने कहा कि डीएमए की सदस्यता लेने के इच्छुक पत्रकार 31 दिसंबर तक सदस्यता फॉर्म भर कर जमा करवा दें । उन्होंने कहा कि ऐसे पत्रकार ही फ़ॉर्म भरे जो सक्रियता से पत्रकारिता कर रहे है। उन्होंने बताया कि पत्रकार की स्क्रीनिंग के बाद ही सदस्यता दी जाएगी।
वही इस मौके सेक्रेटरी गोलडी जिंदल और मोहित सेखड़ी ने कहा कि प्रधान अमन बग्गा, प्रदीप वर्मा अजीत सिंह बुलंद जसविंदर आज़ाद सुमेश शर्मा जैसे पत्रकारों के नेतृत्व में हम सभी पत्रकार एकजुट होकर कार्य कर रहे है।
आपसी भाईचारे की वजह से ही डीएमए एक मजबूत संस्था बनकर कार्य कर रही है और हमेशा ही कंधे से कंधा मिलाकर पत्रकारों का साथ देनी वाली संस्था है ।
इस मौके संदीप वर्मा, विशाल शर्मा सन्नी भगत पवन कुमार ने कहा कि हम पहले से भी सक्रियता से डीएमए के लिए कार्य करेंगे। जब भी किसी भी पत्रकार को हमारी जरूरत पड़ेगी हम पहल के आधार पर साथ देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी चाहिए कि वह डिजिटल मीडिया के पत्रकारों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न करे , वही अगर किसी अधिकारी ने पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया तो हम ये बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे।