संगरूर, 24 मार्च (ब्यूरो) : संगरूर में जहरीली शराब मामले में 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। पटियाला के SSP ने SHO यशपाल शर्मा और चौकी इंचार्ज ASI गुरमीत सिंह मावी को सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। आपको बता दें कि इस सगंरूर जहरीली शराब मामले में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले पर DGP गौरव यादव से रिपोर्ट मांगी गई है।
पंजाब के DGP गौरव यादव से मांगी गई रिपोर्ट
पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और DGP से रिपोर्ट मांगी है, ताकि चुनाव आयोग को सूचना दी जा सके। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहले ही इस मामले में चीफ सेक्रेटरी और DGP से रिपोर्ट तलब कर चुका है।
जांच के लिए बनाई गई SIT टीम
ADGP की अगुवाई में टीम का गठन किया गया है। इस जांच कमेटी में DIG पटियाला रेंज IPS हरचण सिंह भुल्लर, SSP संगरूर सरताज सिंह चाहल, एडिशनल कमिश्नर नरेश दुबे में शामिल हैं और पूरे मामले की निगरानी करेंगे।
2 दिनों में हुईं 16 मौतें
आपको बता दें कि वीरवार के बाद शुक्रवार को भी जहरीली शराब के कारण 8 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में से 7 संगरूर से हैं एक पटियाला से है। अभी तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो पाई है। जबकि आज 3 और मौतें हुई हैं। जिनसे आंकड़ा 21 तक पहुंच गया है।
अभी भी 40 लोग अस्पताल में
बताया जा रहा है कि जहरीली शराब पीने के कारण अभी भी 40 लोगों का अस्पताल में ईलाज चल रहा है। इनमें से ज्यादा मरीज संगरूर के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं कुछ मरीजों का पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में ईलाज चल रहा है।