संगरूर, 02 दिसंबर (ब्यूरो) : संगरूर के मैरिटोरियस स्कूल के 53 बच्चों की अचानक तबियत खराब हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होस्टल का खाना खाने के बाद बच्चों की तबियत खराब हुई है। जैसे ही इस घटना का पता बच्चों के पेरेंट्स को पता चला तो वह तुरंत स्कूल पहुंचे।
स्कूल ने किए गेट बंद
बच्चों की तबियत खराब होने के बाद स्कूल मैनेजमैंट ने स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया। बच्चों के पेरेंट्स को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। जिसे लेकर पेरेंट्स ने स्कूल के बाहर हंगामा किया। वहीं मौके पर विधायक नरिंदर कौर भराज भी पहुंची। पुलिस भी घटना पर पहुंच चुकी है।
बीमार हुए बच्चों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की टीम ने बच्चों की जांच की है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के मुताबिक अस्पताल में बच्चों की हालत ठीक है। 20 बच्चे अस्पताल में एडमिट हुए थे जिनमें से 16 डिस्चार्ज हो गए हैं। अभी सिर्फ 4 बच्चे ही अस्पताल में हैं।
फूड पॉइजनिंग के कारण बच्चों की सेहत खराब हुई
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि पहले 18 बच्चे लाए गए थे। फिर उसके बाद 35 बच्चे दोबारा अस्पताल में दाखिल करवाए गए। ये फूड पॉइजिनिंग के कारण बीमार पड़े हैं। सभी बच्चों की हालत अब ठीक है।
वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। हरजोत शिक्षामंत्री ने कहा कि ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कर रहे हैं। जो भी आरोपी होगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फूड टेस्ट टीम सैंपल लेकर जांच कर रही है।