जालंधर, 02 दिसंबर (कबीर सौंधी) : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 29 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सर्व प्रथम मुख्य यजमान समीर कपूर से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत ब्राह्मणों ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई।
इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ उपरांत आए हुए भक्तजनों से अपनी बात कहते हुए नवजीत भारद्वाज ने कहा कि हमारे भगवान, गुरु या माता-पिता हमारे ऊपर जो उपकार करते हैं उनके अंदर एक भावना पनपती है कि हम अपना जीवन तो अच्छे से जी रहे हैं, लेकिन हमारी संतान का, हमारे शिष्य का और हमारे भक्तों का जीवन बहुत अच्छा बन जाए। सारा संसार अच्छाई की या अच्छे बनने की बातें तो करता है, लेकिन काम नहीं करता। अगर कोई व्यक्ति बड़ी-बड़ी बातें करने के साथ-साथ में छोटे-छोटे काम भी करे तो उसके जीवन में बहुत परिवर्तन आ सकता है। यह भाव नवजीत भारद्वाज जी ने आए हुए भक्तों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या है कि हम बड़ी बातें करना तो पसंद करते हैं, लेकिन छोटे कार्य करना पसंद नहीं करते हैं। यदि हम छोटे-छोटे कार्य करना पसंद करेंगे तो अपने जीवन में चमत्कार देख सकते हैं। जो व्यक्ति पाप को शत्रु मानता है और धर्म को मित्र वह कभी परेशान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि दूसरों की निंदा करने से अपनी प्रशंसा करने से नीच गोत्र का बंध होता है और अपनी निंदा और दूसरों की प्रशंसा करने से उच्च गोत्र का बंध होता है। कभी भूलकर भी किसी की निंदा, बुराई मत करो। हर व्यक्ति में एक न एक अच्छाई जरूर होती है। नवजीत भारद्वाज जी ने आए हुए शनि भक्तों को भजनों के साथ निहाल भी किया।
इस अवसर पर सौरभ अरोडा, राकेश प्रभाकर बलजिंदर सिंह, अमरजीत सिंह,वावा जोशी, नवदीप,उदय,अजीत कुमार,गुलशन शर्मा, अश्विनी शर्मा धूप वाले, मुनीश शर्मा, दिशांत शर्मा,अमरेंद्र शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, विवेक शर्मा, शाम लाल, एडवोकेट राज कुमार, अभिलक्षय चुघ,सुनील,राजीव, राजन शर्मा, प्रिंस, ठाकुर बलदेव सिंह, अजीत साहू,प्रवीण, दीपक ,अनीश शर्मा, साहिल,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।आरती उपरांत प्रसाद रूपी विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।