सड़क हादसे दौरान ट्रक और एक्टिवा की टक्कर में एक्टिवा चालक की हुई मौत

जालंधर, 06 फरवरी (कबीर सौंधी) : वीरवार को जालंधर के लम्मा पिंड चौक फ्लाइओवर के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास (45 वर्षीय) निवासी कालिया कालोनी के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
वीरवार को सुबह लम्मा पिंड चौक के नजदीक हाइवे पर J & K नंबर हिंदुस्तान पेट्रोलियम ट्रक और एक्टिवा की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक्टिवा सवार व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना 8 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल शव गृह में रखवा दिया है। ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
वहीं जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया है कि यह हादसा ट्रक चालक की गलती से हुआ है। मृतक के परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है। मृतक के परिजनों के बयाने पर बनती करवाई की जाएगी।