ताज़ा खबरपंजाब

श्री रामनवमी शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से ट्रैफिक रूट को किया डायवर्ट

जालंधर, 04 अप्रैल (कबीर सौंधी) : महानगर में रामनवमी की शोभायात्रा को लेकर शनिवार व रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जा रहा है। वहीं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई चौराहों पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया है। इस दौरान 24 के करीब डायवर्जन लगाया जा रहा है। शोभायात्रा को लेकर निकाले जाने वाले रूट की जांच की गई है। वहीं शोभायात्रा को लेकर दुकानदारों से सामान दुकानों में रखने की अपील की गई।

इस दौरान इस रूट पर गाड़ियों को ना लगाने के लिए कहा गया है। वहीं हैवी व्हीकल पर रोक लगाई गई है इस दौरान शोभायात्रा को लेकर लगाई जाने वाली स्टेज को लेकर कमेटियों के सदस्यों को भी हिदायते दी गई है, जिससे किसी को परेशानी का सामना ना करना पड़े। आपको बात दे कि शोभायात्रा श्री देवी तालाब मंदिर से शुरू होकर अड्डा टांडा चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, भगत सिंह चौक, फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, कंपनी बाग चौक, भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), बस्ती अड्डा चौक, जेल चौक, सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, वाल्मीकि गेट, अड्डा टांडा चौक के रास्ते से होते हुए वापस देवी तलाब मंदिर पर खत्म होगी।

इस दौरान रूट डायवर्ट किए चौक में दोआबा चौक, किशनपुरा चौक, दमोरिया पुल, मदन फ्लोर मिल चौक, प्रताप बाग, टी प्वाइंट अलाष्का चौक, प्लाजा चौक, शास्त्री मार्केट चौक, प्रैस क्लब चौक, मखदूमपुरा गली, फुल्लांवाला चौक, शक्ति नगर, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, गोपाल नगर मोड़, सब्जी मंडी चौक, कपूरथला चौक व वर्कशॉप चौक पर शामिल है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को शोभायात्रा के मद्देनजर देखते हुए रास्तों का इस्तेमाल न करें। अगर कोई दिक्कत हो तो आप हमारे जारी किए गए इन नंबरों से 0181-2227296 या 1073 पर संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button