ताज़ा खबरधार्मिकपंजाब

श्री पंचवटी मंदिर गौशाला द्वारा धार्मिक कथा का आयोजन जिसमें किसी को भी वीआईपी सुविधा नहीं अपितु सभी भक्त एक समान

कथा व्यास : विश्व विख्यात परम पूज्यपाद त्रिदंडी स्वामी श्रीलभक्ती प्रसून मधुसूदन महाराज जी अध्यक्ष आचार्य तीर्थ गोवर्धन

जालन्धर, 09 फरवरी (धर्मेंद्र सौंधी) : जिस प्रकार देशभर में श्री राम लाल के रंग में हर तरफ केसरी रंग के ध्वज ही नजर आ रहे हैं वैसे ही केसरी रंग में रंगा जालंधर शहर नजर आ रहा है।जालंधर में विश्व विख्यात परम पूज्यपाद त्रिदंडी स्वामी श्रीलभक्ती प्रसून मधुसूदन महाराज जी द्वारा एक सप्ताह का भक्ति भागवत कथा का आयोजन श्री पंचवटी मंदिर गौशाला मेन बाजार ,बस्ती गुजां में 11 फरवरी से 18 फरवरी तक रोजाना शाम 5:30 से 8:30 तक करवाया जा रहा है।

इस मे अमृत वर्ष होगी उक्त जानकारी गौशाला के अध्यक्ष श्री लकी मल्होत्रा व अन्य साथियों ने दी। उन्होंने बताया कि पिछ्ले वर्ष भी उन्होंने श्री प्रसून मधु सुधन महाराज का आयोजन करवाया गया था। जिसमें हर धर्म के लोगों का भरपूर आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इनके वचन जैसे मुख से फूल बरसाने जैसे होते हैं उन्होंने जानकारी दी एक सप्ताह के इस कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र से आई हुई संगत के लिए विशेष तौर पर लंगर का आयोजन किया गया है और संगत के लिए बैठने का विशेष प्रबंध किया गया है इसमें हमारे द्वारा किसी भी संगत को वीआईपी गेट से आने की जरूरत नहीं है यहां पर हम सभी को एक समान आदर सम्मान करते हैं।

इस समारोह में जिन-जिन भक्तों द्वारा हमें सहयोग दिया गया है उनके लिए पंक्तियां अलग से होगी परंतु संगत एक ही पंडाल में एक स्थान पर बिठाई जाएगी। श्री मल्होत्रा ने आगे जानकारी दे कर बताया कि जहां पर बुजुर्गों, औरतों और बच्चों के लिए बैठने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं और दवाइयों की सुविधा भी साथ रखी जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button