अंतरराष्ट्रीयताज़ा खबरपंजाब

श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 2 युवक अरेस्ट, दुबई से किए गए डिपोर्ट

अमृतसर, 08 मार्च (साहिल गुप्ता) : नकली पासपोर्ट के आधार पर दुबई जाने के मामले में दो युवकों को अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी अन्य का पासपोर्ट का इस्तेमाल कर दुबई पहुंच गए थे जहां पर इमिग्रेशन विभाग ने एंट्री देने से मना करते हुए डिपोर्ट कर दिया।

फिलहाल दोनों युवकों से अमृतसर एयरपोर्ट पर अरेस्ट करने के बाद पूछताछ जारी है। वहीं, दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों युवकों की पहचान मनजिंदर सिंह निवासी वरियाम नंगल अमृतसर और दूसरा युवक अजनाला का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों ने किसी अन्य के पासपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर उसे अपना पासपोर्ट बना लिया और इन पासपोर्ट के साथ वे दुबई चले तो गए, लेकिन दुबई इमीग्रेशन अधिकारियों ने उनकी ये गलती पकड़ ली और दोनों युवकों को भारत डिपोर्ट किए जाने के बाद अरेस्ट कर लिया जहां दोनों से पूछताछ जारी है। वहीं, दोनों के डॉक्यूमेंट्स की भी जांच की जा रही है।

बता दें कि भारतीय इमीग्रेशन अधिकारी पूछताछ के बाद दोनों को अमृतसर पुलिस के हवाले कर दिया। जहां इनके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button