श्रद्धालुओं से भरी बस और कार में हुई भीषण टक्कर
रोपड़, 26 दिसंबर (ब्यूरो) : नंगल-ऊना मुख्यमार्ग पर स्थित शिवालिक एवेन्यू के निकट श्रद्धालुओं से भरी बस और कार में टक्कर होने का मामला सामने आया है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को जानी नुकसान नहीं पहुंचा है। जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। लेकिन कार और बस में टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बस को भी काफी नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की टूरेस्ट बस में सवार लगभग 50 श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मन्दिर से माथा टेककर दिल्ली की ओर जा रहे थे कि शिवालिक एवेन्यू के निकट कार के चालक द्वारा मोड़ काटने के दौरान पीछे से आ रही बस ने उस टक्कर मार दी।
इस हादसे में बस और कार में सवार लोगों को मामूली चोटें ही आई है। लेकिन इस हादसे के दौरान बिजली का एक खम्बे टूट गया। इस मौके पर एक श्रद्धालु परिनीता खन्ना व एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि कार चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी और पीछे से आ रही बस से उसकी टक्कर हो गई। उधर, कार मालिक सुरजीत सिंह ने कहा कि मैने दिल्ली जाना था इसी लिए मैं गाड़ी में पैट्रोल भरावा कर आ रहा था कि पीछे से बस चालक ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी।फिलहाल दोनों पक्षों द्वारा किसी भी तरह की कारवाई ना करने की बात कही गई। जिसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने क्षेंत्रोंं के लिए रवाना हो गए।