जालंधर, 20 जून (कबीर सौंधी) : वेस्ट हलके में उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इससे पहले शीतल अंगुराल ने बस्ती क्षेत्र से भव्य रोड शो निकाला। जिसके बाद उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए आप पार्टी पर जमकर निशाना साधा। शीतल ने कहाकि जब वह आप पार्टी में रहकर विधानसभा में बात करता था तो दिल्ली की ताकतें, छत्तीसगढ़ की ताकते उन्हें रोकती थी। शीतल ने कहा कि विधानसभा में जाने के लिए लोग उन्हें भेजते है। ऐसे में उन्होंने कहा कि वह जल्द इस चुनाव में जीत हासिल करके विधानसभा में लोगों की आवाज उठाएगा। शीतल ने कहाकि पहले वह गलत हाथों में लगा था, लेकिन अब वह सही पार्टी की हाथों में आ गया है। शीतल ने मोहिंदर भगत पर निशाना साधते हुए कहा कि २ जालंधर के लोगों ने उन्हें 2 बार नकारा है, लेकिन अब वह फिर से चुनाव लड़ने जा रहे है।
शीतल ने कहा कि यह वह लोग है जो सियालकोट से साईकिल पर आए और आज अरबपति बन गए। शीतल ने कहा कि आज आम जनता के कार्यकर्ता को टिकट नहीं दी गई, बल्कि अरबपति नेता को दी गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला को आप पार्टी ने 1000 रुपए दिए तो लोग उन्हें वोट जरूर दे देना। शीतल ने कहा कि 43 हजार नौकरियों में से एक भी नौकरी दी है वह उन्हें कागज दिखा दे। शीतल ने कहा कि सुशील रिंकू और उन्होंने इसी के चलते आप पार्टी से इस्तीफा दिया है क्योंकि उन्होंने 26 महीनों को कोई काम नहीं किए। वहीं सुशील रिंकू ने कहा कि भाजपा ने आज शीतल को टिकट देकर मैदान में उतार दिया है। उन्होंने कहा कि इस नामाकंन के दौरान लोगों ने भरपूर सहयोग दिया। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार सुरिंदर कौर को मैदान में उतारने पर कहा कि उनका मुकाबला कांग्रेस के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज दीवा लेकर उम्मीदवार को तलाशने के लिए निकली है। जिसके बाद उन्होंने सुरिंदर कौर को टिकट दी है।