ताज़ा खबरपंजाब

शिव सेना (हिंद) के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ़्तार,अन्य की गिरफ़्तारी के लिए अलग-अलग जगह छापेमारी जारी

36 अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने किया केस दर्ज, जालंधर के इशांत शर्मा का नाम भी है FIR में शामिल,

खरड़, 03 अप्रैल (न्यूज़ 24 पंजाब) : बीते दिन जालंधर में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस शिव सेना (हिंद) के राष्ट्रीय प्रधान निशांत शर्मा व उसके साथियों को उस समय महंगी पड गई। जब पंजाब की खरड़ पुलिस ने धार्मिक भावनायों को ठेस पहुँचाने के मामले में निशांत शर्मा व उनके करीब 36 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर निशांत शर्मा व उसके एक साथी को देर रात गिरफ़्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने FIR में निशांत सहित 36 के करीब व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें निशांत ने बीते गुरूवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान ‘निहंगों’ पर ऐतराज़ योग्य टिप्पणी करते हुए व सिखों की भावनाओं को ठेस पहुंचने वाले अपशब्द कहे थे,

जिसके बाद पुलिस ने निशांत शर्मा, युवा विंग के राष्ट्रीय चेयरमैन एडवोकेट अमित घई, नेशनल कौर कमेटी के चेयरमैन रवि शर्मा, यूथ के राष्ट्रीय प्रधान ईशांत शर्मा और पंजाब प्रधान अरविंद गौतम सहित 36 व्यक्तियों के ख़िलाफ़ SHO दलजीत सिंह गिल की शिकायत पर केस दर्ज किया है। इस मामले में सिटी खरड़ थाने में IPC की धाराओं जिनमें 295-A, 124-A, 153-A, 298, 153-B, 505, 149 और 120 B के अधीन मामला दर्ज किया है। सिटी खरड़ के थाना प्रभारी दलजीत सिंह ने इस
मामले संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि हमने खरड़ निवासी निशांत शर्मा और मोहाली के फेज-6 के निवासी अरविंद गौतम को गिरफ़्तार किया है और बाकि के आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button