ताज़ा खबरपंजाब

शिवि शिवाय वेलफेयर सोसाइटी और ब्लड मशीन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 37 वे रक्तदान शिविर में 100 से अधिक युवाओ ने किया रक्तदान

मुकेरिया 26 जुलाई (संदीप कुमार) : रक्तदान जीवनदान हैं | हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियां बचाता है | इस बात का एहसास हमे तब होता है जब हमारा अपना कोई जिंदगी और मौत के बीच जूझता है | शिवि शिवाय वेलफेयर सोसायटी और ब्लड मशीन वेलफेयर सोसाइटी , मुकेरिया की तरफ से विश्वकर्मा मंदिर तलवाड़ा में रक्तदान कैंप लगाया गया | इस रक्तदान कैंप में 100 से अधिक युवा भाई और बहनों द्वारा रक्तदान किया गया | दोनों सोसायटी के सेवादारों ने बताया कि ब्लड बैंको में रक्त की कमी को देखते हुए सोसायटी के फैसले पर यह कैंप रखा गया था | उन्होंने बताया कि रक्तदान हेतु समाजसेवी संस्थाएं लोगो में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है परंतु इनके प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आएंगे और अपने मित्रो व रिश्तेदारों को इस हेतु आगे आने के लिए प्रेरित करेंगे | इस कैंप मे अंजू शर्मा , प्रदीप पलाहा और मोनिका शर्मा ने बिशेष तौर पर शिरकत की |

सोसाइटी के सेवादारों ने 18 से 60 वर्ष के युवा वर्ग को अपील की वह जरूर अपना रक्तदान ब्लड कैंपों और वालंटियर डोनेशन ब्लड बैंको में जरूर करे | सोसाइटी के सदस्य अमित देव के जन्मिदन में इस उपलक्ष्य को खास तौर पर रखा गया। इस अवसर पर सोसाइटी मेंबर्स अमित देव ,गगन राणा ,रघु महाजन, सौरव शर्मा , दिनेश वर्मा ,राघव , परदीप धाप, सचिन चौधरी , रमन संधू , शेर सिंह, काका मेहतापपुर,शिवम शर्मा , शिवम महाजन , अजय हंडवाल , इंद्रजीत हंडवाल , राजेश कुमार राजू , सौरव भंगला , संदीप शर्मा ऊना , संजीव जख्मी , रमन कौशल , राहुल शर्मा, विकेश , सनी राजपूत , दविंदर पल सेठी , परविंदर , आदि हाजिर रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button