
जालंधर, 09 अप्रैल (कबीर सौंधी) : आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले थोड़े समय में शिक्षा के क्षेत्र में अपने कार्य में तेजी लाई है पार्टी द्वारा लगातार स्कूलों को अपडेट तथा अच्छी शिक्षा के प्रति अपनी तरफ से पूरा कार्य कर रही है आज नार्थ हल्के के अंतर्गत आते गेपाल नगर के वार्ड नंबर 68 में हल्का इंचार्ज दिनेश ढल्ल के दिशा निर्देशों पर पार्षद अमित ढल्ल ने प्राईमरी स्मार्ट स्कूल का उदघाटन किया। उनके साथ ब्लॉक इंचार्ज बब्बू सिडाना भी मौजूद थे।
इस मौके पर पार्षद अमित ढल्ल ने पार्टी की नितियों के बारे में मौजूद इलाका निवासियों को बताया कि आम आदमी पार्टी बच्चों की अच्छी शिक्षा देने के लिए प्रतिबध है ब्लॉक इंचार्ज बब्बू सिडाना ने कहा कि पिछली सरकारों ने शिक्षा प्रति कोई कार्य नहीं किया।
स्कूलों में लगातार शिक्षकों की कमी की वजह से स्कूलों में बच्चों की कमी लगातार हो रही थी अब ना तो स्कूलों में शिक्षकों की कमी है और स्कूलों का स्ट्रैक्चर भी पहले से बेहतर किया गया है इस मौके पर बॉबी ढल्ल, रिंकू ढल्ल, गुरदीप सिंह बीडीओ, पार्षद अविनाश कुमार, प्रिंसिपल मनजीत कौर, राज कुमार गिल भी मौजूद थे।