अंतरराष्ट्रीयआपदाताज़ा खबर

थाईलैंड में भूकंप नहीं मचाया हड़कंप, 12 मंजिला इमारत गिरी

थाईलैंड, 28 मार्च (ब्यूरो) : भूकंप ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक और म्यांमार में तबाही मचा दी है। भूकंप के तेज झटके से बैंकॉक के चटुचक में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग जमींदोज हो गई है. इस जमींदोज बिल्डिंग में 43 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है. लापता लोगों में अधिकांश मजदूर बताए जा रहे हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक चटुचक स्थित यह 12 मंजिला इमारत भूकंप के तेज झटके को झेल नहीं पाया और देखते ही देखते ध्वस्त हो गया. वायरल वीडियो में बिल्डिंग के गिरने के बाद लोगों को भागते हुए देखा जा रहा है।

1000 लोगों के मरने की आशंका

बीएनओ न्यूज ने यूनाइटेड स्टेट जियोलोजिकल सर्वे के हवाले से बताया है कि भूकंप के तेज झटके की वजह से थाईलैंड और म्यांमार में हजारों लोगों की मौत हो सकती है. इधर, दोनों ही देशों में भूकंप आने के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू हो गया है. कहा जा रहा है कि प्रशासन का पहला काम मलबा हटाना और हताहतों की संख्या का पता लगाना है।

वहीं बैंकॉक से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मेट्रो के हिलते हुए देखा जा रहा है। भूकंप की वजह से मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों को भागते हुए देखा गया है।

म्यांमार से बैंकॉक तक तबाही के 3 बड़े मंजर

1. म्यांमार में भूकंप की वजह से एक पुल ब्रेक हो गया है. यह पुल देश के दूसरे सबसे बड़े शहर सागाइंग टाउनशिप में स्थित था।

2. बैंकॉक के आइकोनिक बिल्डिंग महानकोर्न को नाव की तरह डोलते हुए देखा गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

3. भूकंप की वजह से बैंकॉक के रूफटॉप बिल्डिंग के पूल से नीचे पानी गिरने लगा. पानी गिरने की वजह से पूरी बिल्डिंग अस्त-व्यस्त हो गई है।

कैसे आया भूकंप, कहां था केंद्र?

यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल के मुताबिक भूकंप का केंद्र म्यांमार के सांगाइंग के पास था. यहीं पर जमीन से 10 किमी नीचे 2 चट्टानें आपस में टकरा गई, जिसके कारण भूकंप आया. कहा जा रहा है कि शक्तिशाली भूकंप के आने से कुछ घंटे पहले एक कम तीव्रता वाला भूकंप भी यहां पर महसूस किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button