जालंधर, 18 जनवरी (कबीर सौंधी) : महानगर में ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल और एसीपी ट्रैफिक प्रीत कंवलजीत सिंह ने 19 जनवरी से अगले आदेशों तक श्री राम चौक से लेकर भगवान वाल्मीकि चौक और बस्ती अड्डा चौक तक की रोड को नो ऑटो जोन घोषित कर दिया है। इन आदेशों की पहले से जरूरत थी क्योंकि इस रोड पर ऑटोज और ई रिक्शा के कारण काफी जाम रहता था जिस कारण सिविल अस्पताल आने जाने वाली एंबुलैंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को काफी समय तक जाम में फंसना पड़ता था। इस दौरान एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह चाहल और एसीपी ट्रैफिक प्रीत कंवलजीत सिंह ने ऑटो और ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया और सिविल अस्पताल के बाहर गलत ढंग से खड़े होने वाले ऑटोज और ई रिक्शा के कारण जाम लगने की बात कही।
इसी तरह अधिकारियों ने कहा कि ऑटो और ई रिक्शा अपनी मनमर्जी से कहीं भी ऑटो आदि खड़े करके सवारियां उतारते व बैठाते है जिससे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ी हुई है। एडीसीपी चाहल ने श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक रोड पर ट्रैफिक जाम लगे रहने को भी गंभीर बताया जिसके बाद नतीजा निकाला गया कि श्री राम चौक से लेकर बस्ती अड्डा चौक पर ऑटोज और ई रिक्शा को 19 जनवरी से एंट्री नहीं होने दिए जाएंगे। यूनियन के पदाधिकारियों ने भी इस फैसले पर सहमति जताई है। एडीसीपी कंवलप्रीत सिंह चाहल ने बताया कि ऑटो और ई रिक्शा वाले श्री राम चौक तक आ सकेंगे जबकि जिन सवारियों ने भगवान वाल्मीकि चौक, सिविल अस्पताल, शेखां बाजार या फिर आसपास कहीं जाना है तो उन्हें लवली स्वीट्स नजदीक उतारना होगा। इसी तरह दिलकुशा मार्कीट आने वाली सवारियों को फ्रैंड्स पीवीआर के नजदीक उतारना होगा। बस्ती अड्डा चौक जाने के किए ऑटो व ई रिक्शा चिक-चिक चौक से अंदर आएंगे।
नो ऑटो जोन के आसपास हर कट पर ट्रैफिक पुलिस का विशेष नाका रहेगा जो ऑटो वालों को एंट्री नहीं देंगे। एडीसीपी चाहल ने कहा कि स्कूल और मरीज को लेकर आने वाले ऑटो व ई रिक्शा को ही नो ऑटो जॉन में घुसने की छूट दी जाएगी। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी चाहल ने कहा कि अगर 19 जनवरी को कोई ऑटो या ई रिक्शा नो ऑटो जोन में घुसा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस नियम को सख्ती से लागू करवाया जाना है। अगर नो ऑटो जोन ट्रैफिक पुलिस बहाल रखती है तो इससे उक्त रोड पर 80 प्रतिशत जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। चाहल ने कहा कि उक्त रोड पर अगर किसी ने अपनी गाड़ी भी गलत ढंग से खड़ी की तो उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस की टीमें अब रूटीन में उक्त रोड की चैकिंग करती रहेगी।