फिरोजपुर, 20 जनवरी (ब्यूरो) : जीरा शराब फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे किसानों के मामले को लेकर पंजाब के कैबनिट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार और किसानो के बीच बातचीत चल रही है। किसानो के उनके साथियों पर दर्ज हुए मामलो को रद्द करने के इलावा उनकी कुछ और अन्य मांगे है जिस को लेकर सरकार का सरात्मक रवैया है और जल्द ही सब कुछ जल्द ठीक हो जाएगा।
कुलदीप धालीवाल ने एक बार फिर साफ कर दिया है। कि जो कोई भी पंजाब के हवा पानी को गंधला करेगा उसके के खिलाफ सख्त कारवाई होगी। इस दौरान मंत्री धालीवाल ने आज उनके साथ हुई किसी तरह की झड़प की घटना पर विराम लगा दिया और कहा कि उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मंत्री धालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों को आगे ला रही है। जिसके फलस्वरूप ही कपूरथला जिला योजना कमेटी में एक महिला जो कि आम परिवार से है उसे चेयरमैन के पद पर बिठाया गया है।