ताज़ा खबरदिल्ली

शराब घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई, ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर गिरफ्तार

दिल्ली, 02 मार्च (ब्यूरो) : शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिष्ठित शराब व्यवसायी एवं ब्रिंडको सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमनदीप ढल को गिरफ्तार किया है। ढल की गिरफ्तारी आबकारी घोटाले में धन शोधन के आरोप के तहत हुई है। ईडी के अधिकारियों के मुताबिक वीरवार को ही ढल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की दशा में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आज उन्हें स्थानीय अदालत में पेश कर आगे की पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड में लेने का प्रयास किया जाएगा।

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक अमनदीप ढल को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) कानून के तहत किया गया है। बताया जा रहा है कि इस आबकारी घोटाले में भारी मात्रा में रकम का हेरफेर किया गया था। मामला प्रकाश में आने के बाद वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति पिछले साल अगस्त महीने में रद्द कर दी गई। वहीं बाद में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने सीबीआई से सरकारी अधिकारियों, नौकरशाहों और शराब व्यापारियों द्वारा की गई कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

सीबीआई द्वारा इस संबंध में केस दर्ज किए जाने के बाद बड़ी मात्रा में रुपयों के लेनदेन का मामला सामने आया था। इसके बाद ईडी भी मामले की जांच में उतर आई। हालांकि ईडी केवल इस घोटाले में रुपये के प्रवाह की जांच कर रही है। इस मामले में ईडी ने अब तक दो चार्जशीट दायर किया है। वहीं इसी मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button