चंडीगढ़, 08 मार्च (ब्यूरो) : किसान आंदोलन का आज 25वां दिन है। बता दें कि पंजाब व हरियाना के किसान अभी भी अपनी मांगों को लेकर शम्भु व खन्नौरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं।
इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि आज 8 मार्च यानी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हरियाणा और पंजाब की महिलाएं शम्भु और खन्नौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन करेंगी। वहीं, महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए सीमाओं पर हर प्रकार की सुविधा का इंतजाम कर दिया गया है।
गौरतलब है कि किसान नेता सरवन सिंह पंदेर ने कहा कि गत दिन मोदी जम्मू-कश्मीर गए थे। वहां के किसानों को बड़ी उम्मीद थी कि कोई बड़ी घोषणा करेंगे, लेकिन उन्होंने जम्मू के किसानों के लिए भी कुछ भी ऐलान नहीं किया।
किसान नेता पंदेर ने कहा कि लोगों का लोकतंत्र से विश्वास उठ गया है उन्होंने कहा कि ये किसान आंदोलन अब लंबा चलने वाला है किसानों को इसके लिए पूरी तैयारी करनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि 10 मार्च को ट्रेनें रोकी जाएंगी और वे खुद देवीदासपुरा व अमृतसर किसानों को संबोधित करने जाएंगे।
जिक्रयोग्य है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत रखी है जिसे किसान-मजदूर महापंचायत नाम दिया है। इस दौरान केरल से भी किसानों का एक समूह वीरवार को ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था पर तामिल नाडु में किसानों को ट्रेन टिकट नहीं दी गई। टिकट न देने के मामले में किसानों ने 2 घंटे ट्रेनों का चक्का जाम रखा जिस पर रेलवे पुलिस ने किसानों पर मामला दर्ज कर लिया है।