जालंधर, 19 जुलाई (कबीर सौंधी) : भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से वोटर सूचियों की सरसरी सुधाई संबंधी जारी प्रोगराम अनुसार त्रुटि रहित वोटर सूचियां तैयार करने के लिए बूथ स्तर अधिकारियों के द्वारा 21 जुलाई से 21 अगस्त तक घर- घर सर्वेक्षण करवाया जाएगा, जिससे वोटरों के विवरणों में कोई त्रुटि न रहे। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर- कम- ज़िला चुनाव अधिकारी विशेष सारंगल ने बताया कि बूथ स्तर अधिकारियों की तरफ से घर- घर जा कर मौजूदा वोटर सूची में दर्ज वोटरों की वैरीफिकेशन की जाएगी और यह काम बूथ स्तर अधिकारियों की तरफ से बी.एल.ओ. एप के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बूथ स्तर अधिकारियों की तरफ से वोटर सूची में पहले से दर्ज विवरणों को चैक करने के इलावा सर्वे दौरान योग्य व्यक्ति, जो वोटर सूची में दर्ज नहीं है, संभावित वोटरों के विवरण और वोटर कार्ड को आधार नंबर से लिंक करने का काम भी किया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से योग्यता तारीख़ 1. 1. 2024 के आधार पर वोटर सूचियों की सरसरी सुधाई का प्रोगराम भी जारी किया गया है, जिस अनुसार 17 अक्तूबर को वोटर सूचियों की पहली प्रकाशना की जाएगी और नयी वोट बनवाने, वोट कटवाने या पहले बनी वोट में संशोधन करवाने, रिहायश तबदील सम्बन्धित आम लोगों से 30 नवंबर तक दावे और ऐतराज़ प्राप्त किए जाएगे। उन्होंने आगे बताया कि वोटर सूचियों की सरसरी सुधायी दौरान 21 और 22 अक्तूबर ( शनिवार और रविवार) 18 और 19 नवंबर ( शनिवार और रविवार) को विशेष अभियाना चलाया जाएगा, जिस दौरान बी.एल.ओ. अपने पोलिंग बूथों पर सुबह 9. 00 से शाम 5. 00 बजे तक मौजूद रह कर वोटर सूचियों की सुधायी का काम करेंगे। उन्होंने बताया कि वोटरों की तरफ से दायर किए गए दावे और ऐतराज़ों का निपटारा सम्बन्धित ई.आर.ओज. की तरफ से 26 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा और 5 जनवरी, 2024 को वोटर सूचियों की अंतिम प्रकाशना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि वोटरों को वोट की महत्ता से जानकार करवाने के लिए ज़िलो में स्वीप गतिविधियां भी करवाई जा रही है जिससे लोकतंत्रीय प्रक्रिया में सौ प्रतिशत वोटरों की भागीदारी यकीनी बनाई जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने जिले के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि 1 अक्तूबर, 2023 और 1 जनवरी, 2024 को 18 साल या इससे अधिक आयु के होने वाले युवा अपनी वोट ज़रूर बनवाए। उन्होंने आगे बताया कि 1 अप्रैल, 2024 और 1 जुलाई, 2024 और 1 अक्तूबर, 2024 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवाओं भी अपनी वोट बनवाने के लिए आगामी आवेदन करने के लिए voters. eci. gov. in या वोटर हैल्पलाईन मोबायल एप पर आनलाइन फार्म नं. 6 भरा जा सकता है।