डिजिटल प्लेटफार्म पे चलने वाली एक समाचार वेबसाइट के खिलाफ जालंधर की एक अदालत ने कुछ लोगो द्वारा वेबसाइट को बंद करने के लिए लगाईं गई एक याचिका को ख़ारिज कर दिया, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का समर्थन करने वालों के लिए यह एक अच्छी खबर है, ख़ास कर उन लोगो को यह खबर पढ़ लेनी चाहिए जो यह कहते फिरते है की डिजिटल प्लेटफार्म पे चलने वाले सभी मीडिया आउटलेट्स फर्जी है, खैर ऐसी बेतुकी बात देश के छोटे शहरों में ही होती है, देश की राजधानी और अन्य बड़े शहरों में सभी मीडिया के वर्गों का एक जैसा सम्मान है।
साल 2019 नवंबर माह में जालंधर की निचली अदालत में एक याचिका लगाईं गई थी जिसमे एक हरप्रीत सिंह नामक व्यक्ति ने अदालत से गुहार लगाईं थी की अदालत दखल देते हुए डिजिटल प्लेटफार्म पे चलने वाली एक समाचार वेबसाइट (www.storynow.co.in) जो तब पंजाबी भाषा में कंटेंट उपलब्ध करवाया करती थी को तुरंत बंद करवाया जाये, शिकायत करता के मुताबिक़, उक्त वेबसाइट के पास इसे चलाने का सरकार से कोई लाइसेंस नहीं है, इस फर्जी शिकायत करता ने अपनी एप्लीकेशन में कहा है की वेबसाइट ने ये नहीं बताया की उसको साइट को चलाने का पैसा कहाँ से मिलता है, आगे ये फर्जी शिकायत करता कहता है की इस वेबसाइट के पास कितने एडिटर है, कितने कैमरा है, साइट के विज्ञापन का रेट क्या है ये सब साइट ने नहीं बताया है, साथ ही शिकायत करता कहता है की इस वेबसाइट पे लगभग सभी ख़बरें किसी न किसी की मानहानि करती है, ऐसे काई सारे आरोप इस फर्जी शिकायत करता ने लगाए थे, नीचे हम शिकायत करता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों की सूची जो अदालत में लगाईं गई प्लाइंट की कॉपी है को आपके सामने रख रहे जिसमे कुल 24 पॉइंट्स में कई सारे बेतुके इल्जाम शिकायत करता द्वारा वेबसाइट के खिलाफ लगाए थे। जिन्हे आप खुद पढ़ सकते है।
ये मामला अदालत में लगभग 2 साल तक चला जज द्वारा शिकायत करता को बहुत सारे मौके देने के बाद भी ये फर्जी शिकायत करता एक भी ठोस सबूत या जवाब अदालत में नहीं दे सका जिसके बाद अदालत ने 11/11/2021 को ये मामला रद कर दिया है
इस वेबसाइट को चलाने वाले पत्रकार श्री अमित भरद्वाज से बात की गई तो उन्होंने कहा की वो यह नहीं जानते की यह शिकायत करता कौन है साथ ही उन्होंने कहा की उन्होंने साल 2018 में एक बम काण्ड की खबर लगाई थी जिसके बाद एक व्यक्ति ने उनके साथ रंजिश रखी हुई है उसी ने इस शिकायत करता को खड़ा करके यह फर्जी किसम का मुकदमा करवाया था जो अब ख़ारिज हो चूका है, श्री अमित का कहना है की वो इस शिकायत करता को जानते तक नहीं, तो एक अनजान व्यक्ति से उनकी भला क्या रंजिश हो सकती है लिहाजा वो ऐसे शिकायत करता को पूरी तरह से फर्जी मानते है, उन्हें आगे भी इस शिकायत करता के बारे कुछ भी जानने में रूचि नहीं है, श्री अमित कहते है की वो इस मामले में असली साजिश रचने वाले को जल्द ही अदालत और जनता दोनों के सामने बेनकाब कर देंगे
आगे श्री अमित भरद्वाज कहते है की उनके ऊपर और भी झूठे मुकदमे किए गए है जिनमे से कुछ तो शहर के कुछ ऐसे लोगो ने किए हुए है जो अपने आप को पत्रकार कहते है श्री अमित के मुताबिक़ वो इन तथाकथित पत्रकारों को भी नहीं जानते, श्री अमित बताते है की उन्होंने इन पत्रकारों के बारे में भी शहर में बहुत लोगो से पता किया पर कोई इन लोगो को पत्रकार के तौर पे नहीं जानता, श्री अमित भरद्वाज ने एक और डराने वाली बात बताई की इस पूरे मामले की साजिश में शहर की एक पत्रकार संस्था का प्रधान भी शामिल है आने वाले समय में उसे भी बे नकाब कर दिया जाएगा, श्री अमित कहते है की उनके पास इन सभी लोगो को जेल भिजवाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद है, अंत में बताते चले की www.storynow.co.in पहले पंजाबी कंटेंट दिया करती थी जो अब इंग्लिश मध्यम में मौजूद है इस वेबसाइट ने काई सारे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों को जनता के सामने रखा है।
श्री अमित ने अंत में बताया की इस फर्जी मामले को अदालत के सामने उनके वकील श्री राजेंद्र कुमार ने बेनकाब किया है यह जीत सिर्फ मीडिया जगत की ही नहीं श्री राजेंद्र कुमार की एक बड़ी उपलब्धि है, पूरे केस के दौरान श्री राजेंद्र कुमार ने काफी मेहनत की है कई बार तो वो पूरा पूरा दिन इस केस के लिए लगा दिया करते और अन्य काम के लिए समय ही नहीं दे पाया करते थे,
जब इस मामले पे वकील श्री राजेंद्र कुमार से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा की ये केस अकेली एक वेबसाइट का था ही नहीं अगर इस मामले में कोई फैसला शिकायत करता के पक्ष में आजाता तो डिजिटल प्लेटफार्म पे काम करने वाली सभी मीडिया आउटलेट्स के लिए बड़ी भारी मुश्किल खड़ी हो जाती, इस लिए यह जीत पूरे डिजिटल मीडिया जगत की है।