चंडीगढ़ताज़ा खबरपंजाब

DGP गौरव यादव का नया प्लान, पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर होगी पुलिस अफसरों की तैनाती

चंडीगढ़, 17 मार्च (ब्यूरो) : सीएम भगवंत मान के निर्देशों पर एक और जहां डीजीपी गौरव यादव नशों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़े हुए हैं वहीं अब पंजाब पुलिस का बिगड़ा अंदरूनी ढांचा भी ठीक करने की कवायद साथ ही शुरू कर दी है। डीजीपी गौरव यादव द्वारा ड्रग खत्म करने के लिए नई स्ट्रेटजी बननी है वहीं स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय मे एसएसपी से एसएचओ तक की तैनाती उनकी पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर होगी। साथ ही थाना में मुंशी का कार्याकाल भी 2 साल के लिए फिक्स किया जाएगा। समयावधि पूरी होने पर ट्रांसफर होगी।

बता दें कि पंजाब पुलिस ने नशा तस्करों से निपटने के लिए एक नई स्ट्रेटजी बनाई है। अब सभी जिलों की मैपिंग की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि वहां किस तरह की ड्रग्स उपलब्ध हैं और उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जा सके। डीजीपी ने कहा कि अधिकारियों से लेकर एस.एच.ओ. तक को विशेष टारगेट दिए जाएंगे, जिनके आधार पर एसएसपी और एसएचओ की परफॉर्मेंस का मूल्यांकन किया जाएगा।

इससे पहले डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि, सभी विभागों को एक साथ लाकर नशा मुक्ति के विभिन्न चरणों पर काम किया जाएगा। हमारा मुख्य लक्ष्य ड्रग सप्लायर्स पर रहेगा, जबकि नशा पीड़ितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी।

SSP से SHO तक की परफॉर्मेंस होगी चैक

डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि आने वाले समय में एसएसपी से लेकर एस.एच.ओ. तक को टारगेट दिए जाएंगे। जिसके आधार पर उनकी परफॉर्मेंस चैक होगी और अगली तैनाती होगी। एक सवाल के जवाब में डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अधिकारियों की असेसमेंट ऑफ परफॉर्मेंस में क्रिमिनल की गिरफ्तारी, रिकवरी, तस्करों की प्रोपर्टी अटैच इत्यादि प्वाइंटस चैक होंगे।

2 साल का होगा थाना मुंशी का टैन्यौर

इसके अलावा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया गया है कि थानों के मुंशी का कार्यकाल दो साल का होगा, जिसके बाद उन्हें रोटेट किया जाएगा। इससे पहले डीजीपी गौरव यादव ने आज पुलिस के सीनियर अधिकारियों से हाई लेवल मीटिंग की है। मीटिंग में नशे से निपटने की रणनीति बनी है। मीटिंग में स्पेशल डीजीपी, एडीजीपी और आईजी स्तर के अधिकारी मौजूद थे। मीटिंग में हर तथ्य पर गंभीरता से मंथन किया गया।

‘युद्ध नशेआं विरूद्ध’ से आईएसआई घबराई

डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार की नशे के विरुद्ध मुहिम का काफी अच्छा रिस्पांस आया है। पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई व वहां के तस्करों को नुकसान हुआ है। इंटेलीजेंस इनपुट है कि एंटी ड्रग अभियान का काफी इम्पेक्ट पड़ा है। जिस कारण तस्करी पर लगाम लगी है।

जिस कारण पाकिस्तान बेस्ड़ स्मगलरों जो पंजाब में नशा बेच रहे हैं, उन्हें झटका लगा है। जिस कारण पाकिस्तान की आईएसआई ने स्ट्रेटजी बनाई है कि पंजाब को डिस्टर्ब किया जाए। पंजाब में शांति हर हाल में मेनटेन रखी जाएगी। लोगों से अपील है कि ड्राईव अगेंस्ट ड्रग में पुलिस का सहयोग करें।

क्राईम पर जीरो टॉलरेंस

अमृतसर और जालंधर में हुए अटैक को लेकर पूछे गए सवाल में डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर के मंदिर में हमला करने वालो का एनकाउंटर कर दिया गया।

ऐसे ही राज्य की शांति व कानून व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करने वालों को सख्ती से पेश आया जाएगा। उन्हे मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। जालंधर के रायपुर में हुए अटैक संबधी डीजीपी ने कहा कि पुलिस के पास काफी क्लू हैं। पुलिस जल्द ही इस मामले में खुलासे करेंगी।

मामला बार्डर पार से जुड़ा है, तो उस पर कैसे कार्रवाई करेंगे? इस पर डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हमें पता है कि पाकिस्तान, आईएसआई या बार्डर पार बैठे पंजाब के दुश्मनों को कैसे चोट देनी है। पंजाब में शांति बहाली के लिए पुलिस किसी भी स्तर पर पंजाब के दुश्मनों को सबक सिखाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button