नार्थ हलके में चारो और विकास का जाल बिछाया जा रहा है: विधायक हैनरी
जालंधर 4 दिसंबर (धर्मेंद्र सौंधी) : हल्का उत्तरी विधानसभा के वार्ड न 65 के गाँधी कैंप और गुरदेव नगर के विकास कार्यो का उद्घाटन क्षेत्र के विधायक व् आल इण्डिया कांग्रेस के सदस्य जूनियर अवतार हैनरी द्वारा किया गया। इस दौरान इलाका निवासियों ने विधायक हैनरी का स्वागत किया। हैनरी ने समूह इलाका निवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनी और उन्हें जल्द हल करने का आश्वासन दिया।विधायक ने जनता को सम्बोदित करते हुए कहा की नार्थ हलके में चारो और विकास का जाल बिछाया जा रहा है उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार उत्तरी हलके के विकास को लेकर जन कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनपर कार्य कर रही है।
हैनरी ने कहा की प्रदेश की जनता का कांग्रेस सरकार के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है क्यंकि अकाली भाजपा की सत्ता के दौरान पंजाब की जनता को बड़ा सफर करना पड़ा था और उन्होंने कहा की इनके शासनकाल के दौरान बड़े बड़े नेताओ के इलावा आम व्यक्ति को किसी भी तरह का लाभ नहीं प्राप्त हुआ हैनरी ने कहा नार्थ हल्के को किसी भी सूरत में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर सड़क, सीवर व पेयजल से संबंधित विकास कार्य का हो।उन्होंने कहा जनता द्वारा मिल रहे भरपूर सहयोग से ही नार्थ हल्का पंजाब का नंबर एक क्षेत्र बनेगा और वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए सदा प्रयासरत है। इस अवसर पर विधायक ने अधिकारियों को लंबित व प्रस्तावित कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश भी दिए। इस अफसर पर बब्बू सिडाना वार्ड इंचार्ज 66, साहिल सेठी, भूपेंद्र गोल्डी, पवन, लकी, सुभाष चंद्र, रामस्वरूप वर्मा, जोगिंदर पाल रणवीर सिंह, चंदन वर्मा, दिलबाग सिंह, अंबा प्रसाद, गुंबर जी, जसवीर सिंह, भाटिया जी, विक्की, वीएम चड्डा, चोपड़ा जी, अश्वनी वर्मा, संतोष कुमारी वर्मा, प्रियंका वर्मा, कमलेश रानी, रीटा रानी, विद्या रानी, रजनी देवी, रामा देवी इत्यादि समूह मोहल्ला निवासी उपस्थित थे