ताज़ा खबरपंजाब

विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन द्वारा सदिंग्ध हालत में सुसाईड!

पुलिस ने शव कब्जे में ले कर की जांच शुरु, मृतक गनमैन के परिजनों ने लगाए विधायक पर हत्या के आरोप!

जालंधर, 02 जून (धर्मेंद्र सौंधी) : जालंधर में ACP नार्थ सुखजिन्द्र सिंह के गनमैन द्वारा 30 मई को संदिग्ध हालत में आत्महत्या कर लेने के मामले को लेकर उठा बवाल अभी थमा नहीं था कि आज जालंधर वैस्ट से आप विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन द्वारा विधायक निवास पर अपनी सरकारी AK 47 राइफल से खुद को कथित रुप में गोली मारने की बड़ी खबर ने महानगर को हिला कर रख दिया है l

प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक शीतल अंगुराल के साथ ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी पवन कुमार निवासी मेहतपुर की आज सुबह विधायक निवास पर खून से लथपथ लाश मिली थी जिसके बाद विधायक शीतल अंगुराल द्वारा इसे आत्महत्या का मामला बताया जा रहा था l बताया गया है की मृतक की अभी 6 महीनें पहले ही शादी हुई थी व तबीयत की खराबी के चलते वह पिछले 8-9 दिन से छुट्टी पर चल रहा था, जबकि उसे आज ही फोन करके बुलाया गया था हलांकि विधायक शीतल अंगुराल ने इसे आत्महत्या का मामला बताते हुए मीडीया के समक्ष बयान दिए थे की वह किसी धार्मिक स्थान पर गए हुए थे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली l

पुलिस ने इस सबंध में मृतक के परिजनों व विधायक के साथ बंद कमरें में एक लम्बी बातचीत के बाद मृतक का शव कब्जे में लेकर जांच शुरु की ही थी कि मामले में एक नया मोड़ आ गया जब मृतक के परिजनों ने विधायक पर आरोप लगा दिए की उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता व उसकी हत्या की गई है l बता दे की मृतक की छाती पर गोली लगी होनें व दूर से गोली चली प्रतीत होनें के बाद मामले का संदिग्ध होना लगभग तय है l मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा की विधायक शीतल अंगुराल अथवा उनका कोई परिवारिक सदस्य इस हत्या के लिए जिम्मेदार है l उन्होंने कहा की विधायक द्वारा उनके बेटे को फोन करके बुलाया गया था जबकि विधायक ने कहा की उन्होंने अपने गनमैनों को कभी फोन ही नहीं किया l बहरहाल खबर लिखे जाने तक परिजनों द्वारा आरोप लगाए जाने का सिलसिला लगातार जारी है l AK 47 जैसे हथियार से स्वयं अपनी छाती पर गोली मारने को लेकर भी मामला फिलहाल संदिग्ध बना हुआ है व इस मामलें में शाम तक बड़ा खुलासा होने की सम्भावना है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button