जालंधर, 09 मई (न्यूज़ 24 पंजाब) : जालंधर जिले में बीते कुछ दिनों से बढ़ते कोरोना के केसों को देखते हुए पंजाब सरकार ने जहां पूरे राज्य में Mini Lockdown लगा रखा है, वहीं शनिवार और रविवार को सम्पूर्ण Lockdown लगाया गया है।
ऐसे में पंजाब में बहुत सी ऐसी जगहों पर मजबूरी में काम कर रहे या घर से निकल रही आम जनता के ऊपर हो रहे अत्याचारों की Video भी लगातार social media पर वायरल हो रही है, जिनको देखकर हर कोई दंग रह चुका है, ऐसे में सबसे ज्यादा मुसीबतों का सामना सिर्फ और सिर्फ आम जनता को ही करना पड़ रहा है, लेकिन नेता लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वह पहले भी और आज भी वैसे ही काम कर रहे हैं।
ऐसा ही एक नजारा आज उस समय देखने को मिला जब रामा मंडी के अधीन पड़ते धन्नोवाली में स्थित पार्क में इलाका पार्षद मनदीप जस्सल की अगुवाई में विशाल इकट्ठा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य मेहमान सेंट्रल हलके से विधायक राजिंदर बेरी के साथ-साथ प्रवीण पहलवान जोकि सेंट्रल से ही कांग्रेस के युवा प्रधान भी हैं के साथ इलाका निवासी व बहुत से कांग्रेसी नेता मौजूद हुए।
इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि जिस पार्क में यह सभी लोग आज यानी सम्पूर्ण Lockdown के बावजूद और जिलाधीश के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए उक्त पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन बिना किसी डर के करने पहुंचे। इस दौरान किसी नेता को ना तो किसी पुलिस वाले का डर था और ना ही प्रशासन का बिना, यही नहीं इस दौरान मास्क के बिना ही ज्यादातर नेता दिखाई दिए।
इस दौरान विधायक राजिंदर बेरी का मास्क तो आधा अधूरा ही दिखाई दे रहा था, वहीं पार्षद मनदीप जस्सल ने तो मास्क लगाया ही नहीं था।
ऐसे में सोचने वाली बात तो यह है कि क्या जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को ऐसे लोग दिखाई नहीं देते जो शहर में लगे आज सम्पूर्ण Lockdown के बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं । जिला प्रशासन को चाहिए ऐसे नेताओं के खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आने वाले समय में लोग चाहे वह आम हो या हो कोई भी वीआईपी नियमों का उल्लंघन ना करे।