जालंधर, 10 फरवरी (कबीर सौंधी) : विधायक रमन अरोड़ा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 56 में दुर्गा मंदिर रोड़, अजीत नगर व अमरीक नगर सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने अपने प्रभावशाली सम्बोधन में कहा कि केंद्रीय विधानसभा के हर उस क्षेत्र में लंबित और नये कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है, जहां पर लोगों को दिक्कत महसूस हो रही थी। उन्होंने कहा कि वे खुद लगातार इन कार्यों की मॉनिटरिंग भी करते रहते हैं। उन्होंने निर्माण ठेकेदारों को एक बार फिर से चेताया कि निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री की गुणवत्ता में किसी तरह की कमी ना हो। उन्होंने लोगों को जागरूक होने का आह्वान करते हुए कहा कि कहीं से भी कोई गड़बड़ी लगे तो तुरंत उन्हें सूचित कर सकते हैं। और विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि विकास के कार्यों में किसी भी तरह से रुकावट नहीं आने दी जाएगी। जो काम शुरू किए गए वे या तो पूरे हो चुके हैं या फिर काम जारी है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर अनेक विकास परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है।
जिस क्षेत्र में कभी कार्य नहीं हुए वहां भी कार्य होंगे। जनता का पैसा जनता के लिए खर्च होगा। जो वादे किए गए उन्हें पूरा किया जा रहा है। एवँ उन्होंने कहा कि सरकार के पास विकास कार्य कराने के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री स.भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है। इस मौके वार्ड नंबर 56 के आप नेता तरुणपाल रिंपी, पलविंदर बंटी, हरपाल मिंटू, हरीश कुमार, सोनी दुग्गल,लक्की, बिट्टू दुग्गल, अंकित, अजयपाल, साहिल, हैरी, मंजीत सिंह, लव, मनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, राजू दौलतपुरी, यादवीर लाहोरिया, रंजीत सिंह, कुलविंदर जोगु, तजिंदर सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।