ताज़ा खबरधार्मिकपंजाब

विधायक रमन अरोड़ा ने केंद्रीय विधानसभा में मंचन की जा रही राम लीलाओं में की शिरकत कहा: श्री राम के आर्दर्शो को जीवन में अपनाएं

जालंधर 10 अक्टूबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : विधायक रमन अरोड़ा ने केंद्रीय विधानसभा में अलग अलग धार्मिक संस्थाओं की और से एकता नगर, चौगिट्टी, संत नगर, रेलवे कॉलोनी व सूर्य एंक्लेव सहित आयोजित की जा रही श्रीराम लीला में शिरकत कर आठवीं नाईट बाली वध का उद्घाटन किया। रामलीला के दौरान बीच बीच मे लगाए गए जयश्रीराम के जयकारें से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सधे हुए कलाकारों द्वारा किये गए बाली वध के मंचन को देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए।

इस अवसर पर विधायक रमन अरोड़ा ने इस भव्य आयोजन हेतु सभी संस्थायों को बधाई देते हुए कहा कि वे प्रभु श्री राम चन्द्र जी के इस मंच में आप सभी के बीच में प्रभु की कृपा के पात्र के रुप में स्वंय को धन्य महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष रामलीला का मंचन इसलिए किया जाता है ताकि अपनी संस्कृति और विरासत अपने आने वाली पीढ़ी को बता सकें। उन्होंने कहा कि रामलीला का हर पात्र हम सभी को शिक्षा देता है। हमें राम से पिता के प्रति श्रद्धा, लक्ष्मण और भरत से भाई के प्रति प्रेम आदि की शिक्षा मिलने के साथ-साथ हमें भगवान राम के आदर्शों के बारे में लीलाओं के माध्यम से जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के चरित्र से मिलने वाली शिक्षा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।विधायक श्री अरोड़ा ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे आदर्श हैं और हमें उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारकर बुराइयों को दूर करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में आत्मसार कर उनके आदर्श पर चलना चाहिए। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया था, ठीक उसी प्रकार हमें भी ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि पूर्ण धार्मिक मर्यादा के अनुसार रामलीला का मंचन करें व अश्लील गानों से बचें। इस अवसर पर महेश मुखीजा, वार्ड इंचार्ज दीनानाथ प्रधान, मनमोहन सिंह राजू, ब्लॉक प्रधान मुनीश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button