
जालंधर, 17 अप्रैल (कबीर सौंधी) : आज जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नं 6 में राजपूत भवन से ढिलवां चौंक तक बनने वाली नई लुक बजरी वाली सड़क का उद्घाटन किया जिसका कुल बजट 29 लाख के आस पास है । विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पिछले काफी सालों से ये सड़क का निर्माण पिछली किसी भी सरकार ने नहीं करवाया लगभग 10 साल बाद नई सड़क का काम आम आदमी पार्टी ने शुरू करवाया है ।
ओर लोगो ने बताया हम सभी विधायक रमन अरोड़ा का धन्यवाद करते है जिन्हो ने हमारे वार्ड नों 6 के किए विकास कार्य शुरू करवाए है । इसके इलावा विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पूरे हल्के को स्मार्ट ओर सुंदर बनाने का काम चल रहा है जिस के तहत पूरे केंद्रीय हल्के में पार्कों के सुंदरता का काम चल रहे है नई सड़के बनाई जारही है , सिवरेज सिस्टम को सही किया जा रहा है ।
इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, वार्ड इंचार्ज तरलोक सराह, सतपाल , अमर सिंह ,गुरदीप सिंह ,कर्नल दलजीत सिंह ,कुलदीप सिंह ,तजिंदर पुवार, गुरदीप सैनी ,जीत सिंह ,पवन कुमार, सतनाम सिंह , सोमनाथ ,मेहरबान सिंह ,गुरप्रीत सिंह ,गुरप्रीत बुंट्टी ,सरबजीत ,मनजिंदर सिंह , रूपजिंडरजित सिंह ,बबीता चुग, सतनाम कौर ,सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।