
जालंधर, 12 अप्रैल (कबीर सौंधी) : आज जालंधर केंद्रीय से विधायक रमन अरोड़ा ने काजी मंडी स्तिथ डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर पार्क के नवीकरण करने का उद्घाटन किया । जिस में विधायक रमन अरोड़ा ने बताया पार्क की दिशा बदल शहर का नंबर 1 पार्क बनाया जायगा पार्क में नया ओपन जिम, बच्चो के खेलने के लिए नए झूले, लोगो के सेर करने के लिए नया ट्रैक , नया एंट्री गेट, बजूर्गो के बैठने के लिए नए बैंच, नई बाउंड्री वाल, नए तरह के पेड़ पौधे लगाए जाएंगे इसके साथ पार्क को चारो ओर ने पैंट किया जाएगा ,
नए तरह के फूलों वाले पोधे लगाए जाएंगे नई स्ट्रीट लाइट्स जिस से पार्क की सुंदरता और बढ़ेगी लोग दूर दूर से पार्क को देखने आयेंगे विधायक ने बताया पार्क की 1 महीने के अंदर दिशा बदल दी जायेगी पार्क को इलाके का सबसे सुंदर ओर साफ पार्क बनाया जाएगा। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा ,पार्षद लव रॉबिन, गंगा देवी ,पली स्वामी, अशोक सभरवाल , राणा , सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।